रेन डांस के बीच गाज़ियाबाद में दुल्हेंडी के दिन बरसा रंग
गाज़ियाबाद: होलिका दहन के साथ ही होली का त्योहार बीते मंगलवार की शाम से ही परवान चढ़ गया। भेदभाव और सभी गम भुलाकर लोग एक दूसरे के गले लगे और झूम के अबीर और गुलाल बरसा। डीजे की धुन बजते ही युवा और बच्चों संग महिलाएं और बुजुर्ग भी रंगोत्सव का पूरा मजा लेने में उतर आए। शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक होली की खुमारी देखते ही बनी। इस दौरान खुशियों में किसी प्रकार का खलल नहीं पड़े इसके लिए प्रशासन के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी चौकसी बनाए रखे।
सिद्धार्थ विहार, प्रतीक ग्रैंड सिटी
सिद्धार्थ विहार प्रतीक ग्रैंड सिटी में देवभूमि उत्तराखंड सदस्यों द्वारा ढ़ोल, और अन्य वाद्य यन्त्रों के साथ पारम्परिक तरीके से एक दूसरे को टीका लगाकर और लोक संगीत के साथ होली का त्यौहार मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में सभी परिवार पार्क में एकत्रित हुए । इस अवसर पर हरीश उपाध्याय, गोकुल प्रसाद बेलवाल, कर्ण सिंह रावत, मनोज धपोला, त्रिलोक सिंह खत्री, आनंद प्रकाश उनियाल, बलबीर सिंह रावत, भूपिंदर सिंह बिष्ट, दिनेश खुल्बे, जयंत नौटियाल, मनीष रावत, पंकज, मस्तान सिंह रावत, मनोज नेगी, शशि कुकरेती, प्रीति, सुनील, खेमानन्द भट्ट, त्रिवेणी, योगेश, जीवन, देव सिंह, सुशीला, आनंदी, पारुल, रेखा वनिता, प्रतिमा, पारुल, बिन्दु, वरुण उपाध्याय, सिम्मी आदि उपस्थित रहे।
राजनगर एक्सटेंशन, गौर कैस्केड्स
गौर कैसकेड्स में होली के अवसर पर पिछले तीन दिनों से चले आ रहे होली फंक्शन का आज दुल्हेंडी के दिन रेन डांस के साथ समापन हुआ। सोसाइटी के अध्यक्ष अनुज राठी ने बताया कि गौर कैसकैडेस में सोसाइटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ने होली के अवसर पर तीन दिन का होली के प्रोग्राम का आयोजन प्लान किया था जिसमे 06 मार्च को फूलों की होली का आयोजन किया गया जिसमें सोसाइटी की नारिशक्तियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व सभी ने राधा कृष्ण की झांकियों के संग डांस करते हुये आयोजन में समा बांधा।
7 मार्च को होलिका दहन विधिवत पूजा करते हुये किया गया जिसमे पंडित जी द्वारा मुहर्त के अनुसार पूजन कराकर ब्रेव हार्ट सोसाइटी के चौराहे पर होलिका दहन किया।
सोसाइटी के सचिव संजीव मलिक ने बताया कि होलिका दहन के लिये ढोल बजाकर सोसाइटी से सैकड़ो की संख्या में सोसाइटी के रेज़िडेंट्स होलिका दहन स्थल पर पहुचे व सड़क पर जाम की स्तिथि बचाने के लिये सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी लगाकर आवश्यक सुरक्षा हेतु उपाय किये गए, जिससे कि सड़क पर ट्रैफिक की व्यवस्था बनी रही।
सोसाइटी के अध्यक्ष अनुज राठी ने बताया कि गौर कैसकेड्स बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट हर समय कुछ ना कुछ नया करने के लिये तत्पर रहता है इस बार दुल्हेंडी के अवसर पर सोसाइटी में ही पाइप की सहायता से रेनडांस का सिस्टम बनाकर रेनडांस की व्यवस्था की गयी। रेज़िडेंट्स ने रेनडांस करके सैकड़ो की संख्या में होली के गानों पर गुनगुनाते हुये, नाच गाते हुए, झूमते हुये खूब लुत्फ उठाया व दुल्हेंडी को यादगार बनाया।
होली के अवसर पर सभी बोर्ड सदस्यो ने सभी कैसकैडियेन्स को होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वस्थ रहने की कामना की।