3 दिन 30 लाख रुपए नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए हो जाओ तैयार….
गाजियाबाद: नंदग्राम थाना क्षेत्र में 11 साल की मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता सोनू को कॉल कर अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। फिरौती की रकम न देने पर अंजाम भुगतने की बात भी कही है।
परिवार गाजियाबाद के नंदग्राम थाने पहुंचा, बात करने पर उन्होंने बताया 20 तारीख की सुबह 10:00 से 11:00 के बीच में इनकी 11 साल की बच्ची अजीबोगरीब तरीके से लापता हो गई और उसके बाद बच्ची के पिता के पास अज्ञात नंबर से फोन पहुंचा। जिसमें यह कहा गया कि उनकी बेटी उनके पास है 3 दिन में 30 लाख रुपए का इंतजाम कर लें।
बच्ची के पिता सोनू ने बताया की बच्ची शुरुआत से ही अपने नाना नानी के यहां गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र नई बस्ती में उनके घर पर रहकर ही पली बढ़ी हुई है। बच्चे के पिता सोनीपत मे रहते हैं। अपहरणकर्ताओं ने बच्ची के पिता को दोपहर 1:00 बजे से कॉल करना शुरू किया और कई बार कॉल की बाद में बच्चे के पिता ने जब फोन उठाया तो उनको बताया कि उनकी बेटी अपहरणकर्ताओं के पास है। बच्ची के पिता ने नाना नानी से संपर्क किया और उसके बाद गाजियाबाद पहुंचकर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस द्वारा भी इस पूरे मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीमें इस पूरे घटनाक्रम के खुलासे के लिए लग गई है।