गाजियाबाद निवासी डा अर्चना त्यागी अपर निदेशक चिकित्सा बनीं
गाजियाबाद: राजनगर निवासी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना त्यागी को उत्तर प्रदेश शासन ने मेरठ मंडल का अपर निदेशक, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण नियुक्त किया है। इससे पूर्व डॉ त्यागी हाथरस के जिला चिकित्सालय में सीनियर कंसलटेंट गयनेकॉलोजिस्ट के पद पर नियुक्ति थीं।
डा त्यागी ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से मेडिकल की शिक्षा प्राप्त की। 1979 बैच की डॉक्टर अर्चना त्यागी हाथरस से पूर्व गाजियाबाद, नोएडा और मुरादाबाद के जिला चिकित्सालय में भी रह चुकी हैं। उनके पति डॉ विपिन त्यागी सुप्रसिद्ध हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ हैं और गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में हड्डी विभाग के अध्यक्ष हैं।
उल्लेखनीय है कि अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अधीन गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत और हापुड़ जनपद के सभी सरकारी स्वास्थ्य विभाग आते हैं।