वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा नागद्वार कट मोहन नगर पर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को चैकिंग के दौरान रोका गया तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटर साइकिल को तेज गति से पीछे मोडकर पुलिस पर फायर करते हुए राजीव कॉलोनी मोहन नगर की ओर भागने लगा जिस पर थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबंदी की गयी बदमाश के द्वारा पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली लगने से इंडस्ट्रियल एरिया मोहन नगर नियर राजीव कॉलोनी पर घायल हो गया ।
पूछताछ में पकड़े गए घायल बदमाश ने अपना नाम अश्विनी पुत्र राजेश निवासी अंबेडकर कॉलोनी थाना टीला मोड़ बताया। जिसके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल , एक तमंचा 315 बोर 4 जिन्दा कारतूस,01 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। बरामद मोबाइल के संबंध में थाना साहिबाबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 55/22 धारा 379/328ipc पंजीकृत है। घायल अभियुक्त थाना साहिबाबाद से वांछित चल रहा था।