गुप्ता मेटल वर्क्स साउथ साइड जीटी रोड इंडस्ट्री एरिया थाना विजयनगर क्षेत्र में हुए लूट का खुलासा
गाज़ियाबाद: गुप्ता मेटल वर्क्स साउथ साइड जीटी रोड इंडस्ट्री एरिया थाना विजयनगर क्षेत्र में हुए लूट का खुलासा कर पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनसे बरामद10 लाख रुपए का माल, एक पिकअप गाड़ी बरामद की है। गुप्ता मेटल वर्क्स के मालिक अनूप गुप्ता ने 25 नवंबर को एसएसपी आवास पर कॉल करके सूचना दी थी कि करीब 2:30 से 3:00 के बीच बंदूक की नोक पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी फैक्ट्री में उनके गार्ड को बंधक बनाकर फैक्ट्री से भारी मात्रा में कच्चा माल लोहा तांबा और लेड लूट लिया है। पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और टीम बनाकर अपराधियो को पकडा।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि गुप्ता मेटल वर्क्स साउथ साइड जीटी रोड इंडस्ट्रीज एरिया में रोहित करीब 7 दिन से टूटे हुए जाल की वेल्डिंग करने हेतु फैक्ट्री में आ जा रहा था। उसने फैक्ट्री के अंदर काफी कच्चे माल लोहा तांबा लैंड बने हुए रॉ मैटेरियल भी देखा था। वहां पर जो गार्ड तैनात है ज्यादा एक्टिव नहीं है इसकी सूचना उसने अपने गैंग के साथी शाहिद को दी। शाहिद ने अपना पूरा गैंग एकत्रित कर तीन-चार दिन पहले प्लान बनाया कि आधी रात्रि के बाद फैक्ट्री में कूदकर गार्डों को बंधक बनाकर उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर बोलेरो मैक्स पिकअप अंदर ले जाएंगे और उसमें लूट का रॉ मैटेरियल भरकर ले जाएंगे। 25 नवंबर की रात को शाहिद ने अपने पूरे गैंग को इकट्ठा किया और पिकअप और मोटरसाइकिल से फैक्ट्री के पास पहुंचे। पहले फैक्ट्री के अंदर कूदकर गार्डों को कब्जे में लेकर बांध दिया और अपने साथ लाए गैस कटर से गेट का ताला काट दिया और पिकअप अंदर ले गए तथा माल लूट लिया। माल लूट कर बम्हेटा निवासी अरुण यादव के मकान पर जाकर सारा माल उतार दिया। उसके बाद छोटे हाथी से कुछ माल फुरकान कबाड़ी को दे दिया और कुछ माल इंसान को दे दिया था। घटना करने के लिए अरुण यादव अपनी गाड़ी बोलेरो पिकअप देता था जिसके अलग से पैसे लेता था।