गाजियाबाद में लोगो को पुलिस की तरफ से नई सौगात, आज रात 12:00 से 2 नये थाने थाना अस्तित्व में आ जाएंगे
गाजियाबाद : लोगो को पुलिस की तरफ से नई सौगात मिली हैं । गाजियाबाद में आज रात 12:00 से 2 नये थाने थाना अस्तित्व में आ जाएंगे । जिनमें से एक थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक जोकि पहले विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता था अब नए थाने के रूप में अलग से काम करेगा । जबकि दूसरा थाना वेब सिटी थाने के रूप में स्थापित किया गया है जोकि पहले कवि नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता था । आबादी के हिसाब से काफी समय से नए थानों की मांग की जा रही थी शासन की तरफ से स्वीकृति मिलने के बाद आज एडीजी राजीव सभरवाल ने इन दोनो थानों का उद्घाटन किया।
राजीव सभरवाल ने थानों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए इसके साथ में क्रॉसिंग और वेव सिटी थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को नए थाना क्षेत्र की बधाई दी।
इसको लेकर प्रवीण कुमार आईजी मेरठ रेंज ने बताया आबादी के हिसाब से दो लाइन थानों का गठन किया गया है, जिससे लोगों को बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगी और सारे निवासियों को बेहतर कानून व्यवस्था मुहैया कराई जा सकेगी। अभी और भी नए थाने प्रस्तावित है जिनकी शासन से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें मूर्त रूप दिया जाएगा।