शहर स्वच्छता के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर से 122 स्थानों से कूड़ा डलाव घर विलोपित
गाजियाबाद: शहर स्वच्छता के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर से 122 स्थानों से कूड़ा डलाव घर विलोपित किए गए हैं और खास बात यह है कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्थाई रूप से विलोपन किया गया है जिसमें जनभागीदारीता भी सुनिश्चित कराई गई हैl
जीवीपी के स्थाई विलोपन के उपरांत महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा उद्घाटन किया गया तथा भव्य कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए जिनसे गाजियाबाद नगर निगम की ओर से अपील की गई कि वह उक्त स्थान पर कूड़ा ना डालें गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कूड़ा घर विलोपित किया जा चुका है जिसका स्थाई विलोपन हुआ है शहर की स्वच्छता में सहयोग करें अपील की गई हैl
महापौर आशा शर्मा द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम तथा क्षेत्रीय निवासियों ने मिलकर शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य किया है जिसमें ऐसे स्थान जहां कूड़ा डलता था वहां अब सेल्फी प्वाइंट बन गए हैं हरी-भरी ग्रीनरी से वही स्थान सभी का मन मोह रहे हैं शहर की स्वच्छता में सभी की भागीदारी आवश्यक है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों के साथ-साथ पार्षदों का भी विशेष सहयोग मिला है जो कि सराहनीय है | महापौर द्वारा शहर में स्थाई कूड़ा घर विलोपन पर सभी को बधाई दी गई साथ ही अवगत कराया गया कि कई स्थानों पर बेंच लगाई गई है कई स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं कई स्थानों पर कूड़ा घर विल ओपन कर ग्रीनरी लगाई गई है इस तरह का प्रयास शहर की स्वच्छता में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया गया हैl
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा बताया गया कि शहर से 122 ऐसे स्थान है जहां से कूड़ा घर स्थाई रूप से विलोपित किए गए हैं ऐसे स्थानों को साफ करा कर मरम्मत का कार्य करा कर ब्यूटीफिकेशन किया गया है कुछ स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं 85 बड़े स्थान तथा 37 छोटे स्थान है जहां से स्थाई रूप से कूड़ा घर विलोपित किया गया है गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर वासियों से उक्त स्थान को गंदा न करने तथा साफ बनाए रखने के लिए अपील भी की गई हैl
जीवीपी के स्थाई विलोपन का कार्यक्रम गाजियाबाद नगर निगम द्वारा राज नगर आरडीसी में आयोजित किया गया जहां पर रिबन काटकर महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र त्यागी भी उपस्थित रहे तथा अन्य शहर के गणमान्य द्वारा भी कार्यों की सराहना की गई और कार्यक्रम को सफल बनाया सभी उपस्थित जनों ने उक्त स्थान पर सेल्फी ली l
मौके पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे डॉ मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, क्षेत्रीय जोनल प्रभारी तथा अन्य टीम के सदस्य उपस्थित रहे जिनके द्वारा सम्राट चौक विजय नगर जोन, मेरठ रोड सिटी जोन, राज नगर आरडीसी कवि नगर जोन मे भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया गयाl