एसी कोच में यात्रियों के बैग से कीमती सामान और ज्वेलरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार
गाजियाबाद: रिजर्वेशन एसी कोच में यात्रियों के बैग से कीमती सामान और ज्वेलरी चोरी करने वाले तीन शातिर चोर थाना जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार।
शादी के सीजन में ट्रेन से अपना कोई कीमती सामान लेकर सफर कर रहे हैं तो अलर्ट रहें। ट्रेनों में सवारी बनकर एसी कोच में चलने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गाजियाबाद जीआरपी ने इनके पास से ₹11 लाख 72 हज़ार की ज्वेलरी भी बरामद की है।
सीओ जीआरपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान फूल सिंह, शैलेंद्र और अजय के रूप में हुई है। तीनों हरियाणा के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। आरोपियों के वारदात करने का तरीका सांसी गैंग की तरह है।
जीआरपी थाना इंचार्ज अनुज मलिक ने बताया कि सांसी गैंग के बदमाश शादी समारोह के सीजन में ही एक्टिव होते हैं। लोग ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कई बार ज्यादा ज्वेलरी लेकर सफर करते हैं। गैंग के बदमाश दिल्ली और गाजियाबाद से एसी कोच में रिजर्वेशन करा कर बैठते हैं। टारगेट तय करने के बाद रात में ही बैग किसी तरह खोलकर कीमती सामान लेकर अपने बैग में रख लेते हैं। बाद में अपने स्टेशन पर उतर जाते हैं ।रीवा एक्सप्रेस में शादी से लौट रही महिला की इसी तरह लाखों की जूलरी चोरी हो गई थी। उसी मामले की जांच में आरोपियों को दबोचा गया।