गाजियाबाद : गाजियाबाद में लोनी ट्रोनिका सिटी में पति-पत्नी की हत्या की हत्या की सुचना पुलिस को मिली। पति का शव कमरे में और महिला का शव घर के आंगन में पड़ा मिला। जब सुबह परिवार के लोग उठे तो डबल मर्डर का पता चला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी ट्रोनिका सिटी की चर्च कॉलोनी में हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया, “मंगलवार सुबह 8 बजे ट्रोनिका सिटी की चर्च कॉलोनी से यूपी-112 को सूचना दी गई कि बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी गई है। मरने वालों की पहचान 60 वर्षीय इब्राहिम खान और उनकी पत्नी हाजरा के रूप में हुई है।”
उन्होंने बताया, “क्राइम सीन थोड़ा उलझाने वाला है, क्योंकि पति की लाश कमरे में मिली है, जबकि महिला की लाश आंगन में। अगर महिला बचाने के लिए भागी और उसको मारा गया, तो वो चीखी होगी। मगर परिवार के किसी सदस्य ने चीख नहीं सुनी। ऐसे में डाउट जाता है कि कोई नजदीकी इस मर्डर में शामिल हो सकता है। एक अनुमान ये भी है कि पहले महिला को आंगन में मारा गया हो। फिर हत्यारे ने कमरे में जाकर इब्राहिम खान को मार दिया हो। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस टीमें बनाई गई हैं।”
इब्राहिम कबाड़ का काम करता था। उन्होंने दो शादियां की थीं। पहली बीवी दिल्ली में रहती है। हाजरा उनकी दूसरी बीवी थी, जिसका मर्डर हुआ है। बताया जा रहा है कि गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या कैसे की गई और उसकी सही टाइमिंग का पता चल सकेगा।
जिस घर में वारदात हुई, इसका एरिया करीब 50 गज है। इतने छोटे घर में परिवार के छोटे-बड़े कुल 8 मेंबर रहते हैं। सदस्यों का कहना है कि उन्हें इस हत्या के बारे में पता नहीं चला। न ही कोई शोर सुनाई दिया।