जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने ‘जननायक स्थल’ में श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धेय चंद्रशेखर जी को याद किया
नई दिल्ली: गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में उन्हें याद किया। सभा में आयोजित किए गए ‘जननायक स्थल’ में मंत्री वीके सिंह ने श्रद्धेय चंद्रशेखर जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वीके सिंह ने कहा, “भारतीय राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर का अतुलनीय योगदान सदैव सभी के लिए एक प्रेरणा रहेगा। उनके आदर्श और सत्यनिष्ठा एक सीख भी है और मार्गदर्शक भी।”
चंद्रशेखर जी ने भारतीय राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के विकास और प्रगति के लिए अद्वितीय योगदान दिया। उनकी नेतृत्व में भारत ने गरीबी और अपार्थिकता के खिलाफ लड़ाई दी और नई योजनाओं के माध्यम से विकास के मार्ग पर अग्रसर हुआ। उनकी योग्यता, दृढ़ संकल्प और निष्ठा की मिसाल सभी के लिए एक प्रेरणा बनी है।