आई फ्लू के मरीजों को वितरित किया गया निःशुल्क 600 आई ड्रॉप

मेरठ : मेडिकल कालेज के डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज रोटरी क्लब मेरठ सम्राट द्वारा अपने सामुदायिक सेवा प्रकल्प के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग की ओ पी डी में आज कल चल रहे आई फ्लू की दवा की लगभग 600 शीशियों का निशुल्क वितरण किया। जिसमें काफी बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को दवा दी गई।
मेडिकल कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर डॉ. अल्का गुप्ता, डॉ.लोकेश कुमार सिंह विभागाध्यक्ष, डॉ प्रियांक गर्ग का इस कार्य में विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पी डी जी डॉ. बृज भूषण, क्लब के अध्यक्ष वरुण बंसल, सचिव गौरव बंसल, सेवा निदेशक मयूर जैन,और अनेक सदस्य जिनमें मानवी जैन, प्रणव बंसल, प्रतीक जैन, अंकित वर्मा, अक्षय मित्तल, विनय कपूर आदि उपस्थित रहे।

नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि आई फ्लू का इन दिनों लगभग हर परिवार में संक्रमण पहुंच गया है। आई फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आंख में दर्द, आंख लाल हो जाय या आंख से पानी निकलने लगे तो तुरंत डाक्टर से सलाह लें और डाक्टर के द्वारा बताई गई दवा का प्रयोग करें।