
नई दिल्ली : हरियाणा के पंचकूला जिले की रहने वाली कैप्टन अभिलाषा बराक को भारतीय सेना की पहली ‘कॉम्बेट एविएटर’ (लड़ाकू विमान चालक) बनीं। भारतीय सेना के मुताबिक कैप्टन अभिलाषा बराक ने ट्रैनिंग को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। जिसके बाद कैप्टन अभिलाषा को कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है।


देश की पहली महिला आर्मी कोर के रूप में कैप्टन अभिलाषा बराक को बुधवार (25 मई) को भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया। उन्हें कॉम्बेट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कोर में शामिल किया गया। अभिलाषा देश की ऐसी पहली महिला बन गईं, जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है।



भारतीय सेना के अनुसार, कैप्टन अभिलाषा को 36 सेना पायलट के साथ इस प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया गया है। सेना के मुताबिक 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी, लेकिन केवल दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल के बाद चयन हो पाया है। कैप्टन बराक पहली सफल महिला अधिकारी बन गई हैं, जो सेना के उड्डयन कमान में शामिल हुई हैं। आने वाले दिनों में एविएशन कोर की टेक्टिकल इम्पोर्टेंस बढ़ने जारी है और एक फोर्स-मल्टीप्लायर के तौर पर आर्मी की मदद करेगी। उन्होंने यह उपलब्धि कॉम्बेट आर्मी एविएशन पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद हासिल किया है। कैप्टन बराक हरियाणा की रहने वाली हैं और सितंबर 2018 में उन्हें सेना के हवाई रक्षा कोर में कमीशन मिला था। वह कर्नल (अवकाश प्राप्त) एस ओम सिंह की बेटी हैं।




