Ghaziabad
इंदिरापुरम में अस्पताल के बाहर बिजली के पैनल में लगी आग, फंसे 10 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
गाज़ियाबाद: इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के न्याय खंड में स्थित एमीकेयर अस्पताल के बाहर लगे बिजली पैनल में सोमवार मध्य रात्रि करीब दो बजे आग लग गई। धुआं अस्पताल में भर गया। अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर रात करीब दो बजे अग्निशमन कर्मी वैशाली से दो गाड़ियां मौके पर लेकर पहुंचे।
अस्पताल में आइसीयू से चार और जनरल वार्ड में भर्ती बच्चों समेत 10 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया। स्टाफ व डॉक्टरों को भी निकाला गया। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर पूर्ण रूप से काबू किया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि एफएसओ वैशाली कुंवर सिंह समेत मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।