4 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा; गोद लेने वाला पिता ही निकला मासूम का कातिल
गाज़ियाबाद: थाना टीला मोड़ पुलिस ने 4 वर्षीय मासूम की हत्या व दुष्कर्म करने और शव को ठिकाने के लगाने के आरोप में मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मृतका के पिता सलीम की जनवरी माह में मौत हो जाने के बाद सलीम की मुंह बोली बहन अंजना ने 4 वर्षीय मासूम का पालन पोषण करने के लिए अपने पास रख लिया था। पिछले डेढ़ महीने से वह अंजना के घर रह रही थी तभी से उसके पति अजय भाटी ने बच्ची का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।
11 मार्च को इस बात की शिकायत वह अपनी मां से ना करें इस बात को लेकर उसने 4 साल की मासूम के गाल पर चांटा मार दिया, जिसके कारण उसके नाक से खून निकलने लगा। उसके बाद अपने राज को छुपाने के लिए आरोपी ने बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद बच्ची के गुम होने का नाटक करने लगा। इस दौरान उसने अपने दोस्त नीरज के साथ मिलकर बच्ची का शव ठिकाने लगाने की योजना बनाई और रात लगभग 2:00 बजे के आसपास उसने अपने दोस्त के साथ बच्ची का शव एक थैले में डालकर पंचशील कॉलोनी के जंगल में मस्जिद के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी अजय भाटी अपने दोस्त नीरज और अपनी पत्नी के साथ बच्ची को खोजने का नाटक करता रहा।
पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से अजय भाटी की गतिविधियों को देखते हुए उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।