गाज़ियाबाद: आज परिवर्तन स्कूल ने एक वृक्षारोपण अभियान 🌱 का आयोजन किया है ताकि समाज को हमारे आसपास अधिक पेड़ उगाने के महत्व और आवश्यकता के बारे में जागरूक किया जा सके। इस अभियान के तहत एक परिवार एक पेड़ गोद लेगा। वृक्ष संरक्षण के लिए ट्री गार्ड प्रदान करके परिवर्तन स्कूल योगदान देगा।
🌱तारीख : रविवार, 12 फरवरी 2023 , 🌱स्थल : गौर कास्केड्स, राज नगर एक्सटेंशन (बैक गेट)
अभियान का उद्घाटन विशाल चौधरी ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशाल चौधरी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं जो हमारे वातावरण को संतुलित रखने का कार्य करते हैं,आज हम सभी को वृक्षारोपण का जो सुअवसर मिला है यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है। इनकी देखभाल और रख रखाव भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। वृक्ष लगाने से मन में जो आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
साथ ही स्थानीय लोगो को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया गया, ताकि वृक्षरोपण की पहल द्वारा हम जलवायु को शुद्ध कर सके. वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों को पौधों की देखभाल की शपथ दिलाई. इस मौके पर गौर कैस्केड के निवासी संजीव मलिक, अनुज राठी, मधुसूदन भारद्वाज, अंबुजा जोशी, मंजूषा गोयल, विनोद धींगरा, विक्रम साहनी, मनोज मलिक आदि शामिल हुए l
स्वयंसेवक बच्चे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित थे, वे बहुत उत्साह के साथ भाग ले रहे थे, मिट्टी से खेलने से नहीं डर रहे थे।
आइए हम सब आज एक बीज बोएं ताकि धरती हमारे कल के बेटे और बेटियों के रहने के लिए एक बेहतर जगह बन सके।🌱