लव ट्रायंगल के चलते भाई और बहन हत्यारे बन गए..

गाजियाबाद /मुरादनगर :– मुरादनगर के गांव सुराना में हिंडन नदी पुल के पास एक महिला के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव की शिनाख्त कराई गई। नोएडा में काम करने वाली 21 वर्षीय रागिनी और उसके साथ काम करने वाले बंटी के प्रेम प्रसंग से, आरोपी पत्नी काफी परेशान रहती थी लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा मृतका रागिनी को, पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे षड्यंत्र रचने वाली महिला भी शामिल है, फिलहाल अभी 2 लोग फरार बताए जा रहे है।
सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को सूचना मिलने पर मृतक महिला की बहन ने अपनी बहन रागिनी की हत्या के संबंध में एक मुरादनगर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया जिसमें अमित कुमार ,करण , अंकुर सिंह, बंटी सिंह व राखी सिंह को नामजद किया। पुलिस ने इन 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और अमित कुमार के पास से घटना में इस्तेमाल कंट्री मेड पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में अमित ने बताया कि रागिनी मेरे जीजा बंटी के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग में कार्य करती थी। मेरे जीजा बंटी के रागनी से अवैध संबंध हो गये तथा रागिनी के बड़े बड़े शौक थे इसी कारण रागनी अपने पति से भी अलग रहती थी। फिर बंटी की पत्नी राखी मृतक रागनी से परेशान रहने लगी और इसी परेशानी से निजात पाने के लिए राखी ने अपने भाई अमित जाटव से रागिनी को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया। यह प्लानिंग करके अमित जाटव ने अपने दोस्तों को बुलाया और अपनी बहन राखी की प्लानिंग के अनुसार सफेद रंग की वेन्यू गाड़ी में बिठाकर रागनी को सुराना हिंडन नदी पुल के पास लाकर गाड़ी से नीचे उतारकर पहली गोली अमित जाटव के द्वारा और दूसरी गोली अंकुर जाटव के द्वारा मारकर हत्या करके अपने साथियों के साथ मिलकर हिंडन नदी के पुल के नीचे वे वेन्यू गाड़ी से वापस चले गए ।