कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को उद्योग बंधुओं की बैठक का आयोजन किया गया
गाज़ियाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को उद्योग बंधुओं की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता डीएम राकेश कुमार सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी औद्योगिक विकास को लेकर समस्याएं हैं उन्हें अधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए दूर करें। ताकि औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़े और रोजगार के अवसर युवाओं को मिल सके ।
बैठक में औद्योगिक स्थानों में सड़को की मरम्मत, विद्युत, साफ सफाई तथा निवेश मित्र योजना में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने पर विस्तृत चर्चा की गयी। जनपद के उद्यमियों के द्वारा उठाये गये मुद्दो व समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि उद्यमियों के समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा ताकि जनपद में नये उद्योग स्थापित कर क्षेत्र को विकास परक बनाया जा सकें। बैठक में सर्वप्रथम कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्वदेशी कंपाउंड में कराए जाने वाले और स्थापना संबंधी कार्यों की डीपीआर के अनुसार यूपीएसआईडीसी को विकास कार्य कराने के निर्देश दिए गए। सौर ऊर्जा मार्ग ब्रिज विहार नाले के ऊपर पुलिया के निर्माण के संबंध में उप महाप्रबंधक यूपीसीडा निर्माण खंड, गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य को जल्द पूरा करें ।
औद्योगिक क्षेत्रों में पार्किंग के संबंध में बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम द्वारा उद्योग क्षेत्रों में पार्किंग का ठेका निरस्त कर दिया गया है। उक्त ठेका निरस्त किए जाने के उपरांत भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अभी भी अवैध पार्किंग की वसूली की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित एसएचओ कवि नगर गाजियाबाद को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। ईएसआई अस्पताल साहिबाबाद में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में बैठक में उपस्थित गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि ईएसआईसी अस्पताल की कार्यप्रणाली में काफी सुधार हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सा अधीक्षक ईएसआईसी अस्पताल गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि वे उक्त का निरंतर अनुश्रवण करें एवं अस्पताल में उपलब्ध समस्त सुविधाओं उपलब्ध कराएं। औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की बैठक के आयोजन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है जिसके अंतर्गत पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में उद्यमियों के साथ प्रत्येक माह बैठक का आयोजन किया जाएगा।