अंतर्राष्ट्रीय ग्लूकोमा वीक पर मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विभाग ने निकाली जन जागरूकता रैली
मेरठ: अंतरराष्ट्रीय ग्लूकोमा वीक (12/03/23 से 18/03/23) के अन्तर्गत उच्चिकृत नेत्र रोग विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा ग्लूकोमा अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया . जिसमें लोगो को ग्लूकोमा के लिए जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया जो सरदार वल्लभ भई पटेल चिकित्सालय से शुरू होकर इमरजेंसी विभाग तक गई। इसमें लोगों को ग्लूकोमा या काला पानी के विषय में बताया गया और ४० वर्षो से ऊपर के लोगो को आंखों की जाँच कराने की सलाह दी।
रैली का शुभारम्भ प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता द्वारा किया गया l रैली में नेत्र विभाग की आचार्य डॉ अलका गुप्ता, सह आचार्य डॉ लोकेश कुमार, डॉ राम, जूनियर व सीनियर रेज़ीडेंट्स और एमबीबीएस के छात्रों ने भाग लिया। नेत्र रोग विभाग में नेत्र रोगियों के लिए भी एक कार्यक्रम किया गया जिसमे ग्लूकोमा के बारे में एक वीडियो फ़िल्म दिखाई गई और कालापानी के विषय में जागरूक किया गया।