पुलिस लाइन सभागार में दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के बीच हुई बैठक
गाज़ियाबाद: अपराधियों पर शिकंजा कसने और आगामी निकाय चुनाव को लेकर दिल्ली और यूपी पुलिस संयुक्त रूप से काम करेगी ।इसके लिए पुलिस लाइन सभागार में दिल्ली और यूपी पुलिस के अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें शराब माफियाओं और असामाजिक तत्वों पर संयुक्त रूप से शिकंजा कसने का फैसला लिया गया। बैठक में तय किया गया कि दिल्ली और यूपी के सीमावर्ती इलाकों में दोनों जगह की पुलिस संयुक्त कार्रवाई में पेट्रोलिंग करेगी इसके अलावा दोनों राज्यों की पुलिस में अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाने को लेकर भी मंथन हुआ।
बैठक में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक और सागर प्रीत हुड्डा, ईस्टर्न रेंज दिल्ली की ज्वाइंट सीपी छाया शर्मा, मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल, रेंज के आईजी प्रवीण कुमार और गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज मुख्य रूप से मौजूद रहे । इस दौरान दोनों राज्यों के उच्चाधिकारियों ने आगामी चुनाव के दौरान दिल्ली यूपी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की। दोनों राज्यों के पुलिस ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही करेगी जो चुनावी माहौल को बिगाड़ सकते हैं।