महानगर कांग्रेस कमेटी ने स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के वंशजों को सम्मानित किया

गाजियाबाद: गाजियाबाद के कम्पनी बाग में स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर “अगस्त क्रांति” के मौके पर देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के वंशजों को सम्मानित किया गया। यहाँ स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कॉमरेड हाजी तुफैल के भतीजे तनवीर अख्तर तथा स्वतंत्रता सेनानी स्वामी रामानन्द के पोते एवं पूर्व सैनिक रामपाल राणा के पुत्र शूटर शमशेर राणा का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। उन्होंने देश के वीर सपूतों के बलिदान देश के वर्तमान हालात पर प्रकाश डाला। अपने कार्यक्षेत्र में सर्वोच्च परिणाम देना ही देश के प्रति सच्चा कर्तव्य निर्वाह है। आज की देशभक्ति अच्छी सरकार को चुनना है बताकर नागरिकों को संदेश दिया। वोट की ताकत ही आज का हथियार है।
इस मौके पर पुष्पा रावत पूर्व मेयर प्रत्याशी मोहम्मद कासिम राजपाल रियाज मलिक शमीम रियाज अहमद हाजी खुर्शीद खान बाबूराम शर्मा श्री चंद दिनकर बलराम सिंह चावड़ा अविनाश मेहता,चाँद कुरैशी रितेश कसाना योगेश कुमार आशीष प्रेमी हेमेंद्र इकबाल राखी उज्जवल गर्ग तनवीर इस्माइल महेंद्र कुमार गौतम कुलभूषण मा हरिराम तरुण रावत रीना पांडे इंद्रजीत दीपक चौधरी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे सभी ने देश भक्ति विचार प्रकट किये।