सिविल डिफेंस के स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू
गाजियाबाद: आगामी 6 दिसंबर को सिविल डिफेंस का स्थापना दिवस है, इसके लिए विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 3 दिसम्बर को होने वाली माॅक ड्रिल के लिए सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों तथा वार्डनों की रिहर्सल और प्रशिक्षण का आयोजन कार्यालय पर चल रहा है।
विभाग के उपनियंत्रक अशोक गौतम के द्वारा व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया गया तथा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी विस्तार से दी। आपदा के दौरान किस प्रकार फंसे हुए लोगों का बचाव करना है, कैसे उनकी मदद की जाए और कैसे आपदा में फंसे लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि अगर घटना स्थल पर स्ट्रेचर नहीं है और तब घायलों को किस प्रकार मौके पर उपलब्ध किसी कम्बल या चादर से, मजबूत रस्सी, अथवा पट्टी आदि को स्ट्रेचर की तरह इस्तेमाल करके सावधानी पूर्वक बाहर निकाल सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि ऊंची मंजिल पर फंसे लोगों को बिना स्ट्रेचर या कुर्सी के अभाव में, रस्सी में ही इस तरह गांठ लगाई जाती हैं, ताकि आपदा ग्रस्त व्यक्ति को कोई परेशानी भी न हो और वह सुरक्षित तरीके से नीचे भी उतारा जा सके।
इस मौके पर सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल, डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, पोस्ट वार्डन दीपक अग्रवाल, देवकीनंदन, राकेश गुसाईं, डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, हर्ष वर्मा, हेमा शिवपुरी, उज्जमा, प्रशांत पाल सहित दर्जनों वार्डन ने भाग लिया।