पब्लिक प्लेस पर आप भी लगाते है मोबाइल चार्ज में तो संभल जाइए

नयी दिल्ली: पब्लिक प्लेस (ट्रेन, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा या एयरपोर्ट) पर फोन लगाया चार्जिंग के लिए तो आप जूस जैकिंग अटैक (juice jacking attack) के शिकार हो सकते हैं।रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी एक बुकलेट के अनुसार इस स्कैम में साइबर अपराधी आपके मोबाइल से महत्वपूर्ण डेटा चुरा लेते हैं। इसके बाद आपको आर्थिक चपत पड़ सकती है।
इन दिनों लोगों की एक आदत खूब दिखती है। वे अपने बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड या लॉकर आदि का संवेदनशील आंकड़ा गूगल मेल पर अटैचमेंट के रूप में सेव रखते हैं। इसमें मोबाइल बैंकिंग या ऑनलाइन बैकिंग का लॉग-इन आइडी और पासवर्ड भी होता है। हैकर्स को जैसे ही यह डेटा दिखा, वह तुरंत इसे ट्रांसफर करते हैं। इसे खंगालते हैं और जहां भी यूज हो सके, करते हैं।

इस तरह के स्कैम को अंजाम देने के लिए हैकर्स पब्लिक चार्जिंग स्टेशन को निशाना बनाते हैं। वहां इस तरह का मैलवेयर या सॉफ्टवेयर लगा दिया जाता है जो चार्जिंग पोर्ट के जरिए आपके सिस्टम में घुस जाए। एक बार वह आपके सिस्टम में घुस गए तो फिर बैंक अकाउंट हो सकता है खाली।