फर्जी कॉल सेंटर : भारत में बैठकर अमेरिका के लोगों से ठगी करने वाले गिरफ्तार
गाज़ियाबाद: भारत में बैठकर अमेरिका के लोगों के सिस्टम को हैक कर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर को साइबर सेल और लिंक रोड थाने की पुलिस ने पकड़ा है। गैंग करीब 2 साल से इस प्रकार की ठगी कर रहा था। हाल ही में बिजनेस पार्क मॉल में गैंग अपना कॉल सेंटर चला रहा था। सीओ साहिबाबाद अंशु जैन ने बताया कि इस मामले में कार्यवाही करते हुए कॉल सेंटर के सुपरवाइजर नवदीप, नदीम, अभिषेक, ओम, आकाश, राजा, रणजीत, ताबिश, रोहित, ऋषि, ऋषभ मेहरून्निसा, अरुण कुमार, सत्यनारायण, लोपामुद्रा को गिरफ्तार किया गया है । नवदीप एमबीए तक पढ़ाई के बाद इस गैंग से जुड़ा था। गैंग के पास से 4 कार, 22 कंप्यूटर, अमेरिकी लोगों का डाटा समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
कॉल सेंटर रात को चलता था, जिसकी वजह से ज्यादा जानकारी लोगों को नहीं लग पाई थी। कॉल सेंटर को चलाने वाले संदेश, पारस और सौरभ फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। बदमाशों ने 2 वर्षों में 50 करोड़ से अधिक की ठगी की है।अमेरिकी कंपनी से था कॉल सेंटर का टाई-अप । शुरुआती जांच में सामने आया कि गैंग का एक अमेरिकी कंपनी के साथ कॉल सेंटर का टाई-अप था, उसी के नाम पर यह ऑफिस चला रहे थे। प्रिंटर सर्विस देने वाली कंपनी की तरफ से बैंक को लोगों का डाटा मिलता था । वह उस डाटा का प्रयोग कर लोगों के सिस्टम में रैनसमवेयर डाला करते थे। इसके बाद उनके पास एक कॉलिंग ऐप से कॉल कर बात करते थे। इस दौरान टारगेट को सिस्टम को ठीक करने की बात कर रिमोट को इंस्टॉल कर उसे पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया करते थे। लोगों से इसके बदले में और रुपए की डिमांड की जाती थी। साइबर सेल से मिली जानकारी के अनुसार ठगों के पास से करीब 10 अमेरिकी नागरिक का डाटा भी मिला है।