नाले में पड़ा मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, देर रात से थे लापता
➡2 दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव नाले में मिला
➡लोहड़ी पार्टी के बाद लापता था प्रॉपर्टी डीलर अजय शर्मा
➡आज सुबह ही परिजनों ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज
➡हत्या या हादसे की पुलिस कर रही है जांच
➡पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी मौत की वजह
मेरठ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के फेस वन मकान नंबर बी 144 के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर का शव रविवार को कॉलोनी स्थित नाले में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रॉपर्टी डीलर शनिवार रात्रि से लापता थे। रविवार सुबह परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
रविवार को अजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय सोमदत्त शर्मा शनिवार को लोहड़ी के पर्व में दोस्त के यहां शामिल होने गए थे। देर रात्रि प्रॉपर्टी डीलर कॉलोनी में गेट के बाहर आते दिखाई दिए थे। लेकिन उसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों ने रात भर उनकी तलाश की। लेकिन, कोई सुराग नहीं लगा। रविवार को पल्लवपुरम थाने पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर व उनका फोटो दिया था। जिसके थोड़ी देर बाद ही पल्लवपुरम पुलिस को सूचना मिली कि प्रॉपर्टी डीलर का शव नाले में पड़ा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नाले से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में जांच शुरू कर दी।
शनिवार रात्रि प्रॉपर्टी डीलर अजय को उनके दोस्तों ने कार से कॉलोनी के बाहर छोड़ दिया था। जिसके बाद वह पैदल घर के पास आते हुए CCTV कैमरे में दिखाई दिए। लेकिन उसके बाद लापता हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो वह घर के आस-पास दिखाई दिए। तलाश करने के दौरान दोपहर के समय कॉलोनी के नाले में उनका शव पड़ा मिला। पुलिस का मानना है कि लघुशंका के दौरान वह नाले में गिर गए हो। कीचड़ अधिक होने के कारण वह नाले से निकल नहीं सके और ठंड के चलते उनकी मौत हो गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। वहीं, प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामद होने पर परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है शराब के साथ साथ और अन्य तत्वों पर भी ध्यान दिया जा रहा है पुलिस का कहना है कि विशेष टीम लगा कर के जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या शराब पीने से मौत का कारण पता चल पाएगा।