बसपा के पूर्व मंत्री याकूब पर बड़ा एक्शन; याकूब कुरैशी को सोनभद्र, इमरान को सिद्धार्थनगर व फिरोज को बलरामपुर जेल में किया गया शिफ्ट
- बसपा के पूर्व मंत्री याकूब पर बड़ा एक्शन
- मेरठ जेल में पंचायत लगा रहा था याकूब
- याकूब को सोनभद्र जेल भेजा गया
- बेटा इमरान सिद्धार्थनगर जेल में शिफ्ट
- फिरोज को बलरामपुर शिफ्ट किया गया
याकूब पर जेल में भी कई आरोप लगे जिस पर रोज कई लोगों की मिलाई जिस कारण शासन का कड़ा रुख देखते हुए सबको अलग-अलग जेलों में स्थानांतरण करना पड़ा
मेरठ: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों को दूरदराज जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के सिर पर भले ही 50 हजार का इनाम था, लेकिन उनका रुतबा कम नहीं था। जेल में मिलने वालों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें शिफ्ट कर दिया गया है। याकूब कुरैशी को सोनभद्र इमरान को सिद्धार्थनगर और फिरोज को बलरामपुर जेल में शिफ्ट करने के आदेश दिए।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि सोमवार देर रात पूर्व मंत्री और बेटों को पुलिस सुरक्षा में प्रदेश की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। याकूब कुरैशी और उसके बेटे को सात जनवरी को पकड़ा था। याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को पुलिस ने सात जनवरी को दिल्ली से पकड़कर जेल भेजा था। छोटा बेटा फिरोज उर्फ भूरा 27 नवंबर से जेल में बंद है। उनके अधिवक्ता ने तीनों की जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी है। गैंगस्टर के अलावा धोखाधड़ी के मुकदमे में भी तीनों को आरोपित बनाया गया है। याकूब और इमरान के जेल में पहुंचने के बाद उनके ऐशोआराम का मामला सामने आया था।