एशियन पेंटस ने गाजियाबाद में अपना पहला ब्यूटीफुल होम्स स्टोर लांच किया
गाजियाबादः एशियन पेंटस ने गाजियाबाद में अपना पहला ब्यूटीफुल होम्स स्टोर लांच कर दिया। अंबेडकर रोड स्थित एशियन पेंटस ब्यूटीफुल होम्स स्टोर का उदघाटन शुक्रवार को कंपनी के एमडी व सीईओ अमित सिंघल ने किया। अमित सिंघल ने कहा कि ब्यूटीफुल होम्स स्टोर आधुनिकतम तकनीक से सुस्सजित ऐसा मल्टी कैटेगरी स्टोर है, जो ग्राहकों को बेहतर होम एंड डेकोर शॉपिंग का अनुभव कराएगा। ग्राहकों को घर की सजावट का सब सामान एक ही छत के नीचे सही दाम पर उपलब्ध होगा। इससे गाजियाबाद ही नहीं आसपास के क्षेत्रवासियों को भी लाभ होगा।
एक ही छत के नीेचे सभी होम कैटेगरी फर्नीचर, बाथ, लाइटस, फैब्रिकस, रग्स, मॉडयूलर, किचन, वार्डरोब, वेडिंग, यूपीवीसी आदि की विभिन्न रैंज के उत्पपद प्रदर्शित किए गए हैं। इससे घर के सजावट का सभी सजावटी सामान ग्राहकों को एक ही छत के नीचे मिल सकेगा। फिजिकल व डिजिटल अनुभव को अपनाते हुए स्टोर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ग्राहकों को उनके होम डेकोरेशन सम्बंधी जरूरतों के अनुसार फैसले तेजी से लेने में मदद मिलेगी।
ग्राहकों को इस तरह का अनुभव प्राप्त कराने वाली एशियन पेंटस एकमात्र कंपनी है।