गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में एक अनोखी चोरी

गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में एक अनोखी चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है। राजनगर के सेक्टर 13 में रहने वाले एसबीआई बैंक से रिटायर एजीएम अपनी बेटी के घर इंदिरापुरम गए हुए थे। जब वह 4 दिन बाद वापस लुटे तो उन्होंने देखा उनका घर का दरवाजा टूटा हुआ है, जिसके बाद उन्हें चोरी का शक हुआ।




वह घर के अंदर दाखिल हुए उन्होंने देखा कि घर के अंदर तोड़फोड़ हो रखी है। चोर और तो कुछ नहीं ले गए लेकिन घर की सारी टोटिया तोड़ कर ले गये। 112 पर कॉल किया तो पुलिसकर्मी भी यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए कि घर में चोरी किसी और चीज की नहीं तोड़फोड़ करने के बाद घर की टोटी चोर ले गए हैं।
घर में काफी बेशकीमती सामान भी रखे हुए थे लेकिन चोरों ने किसी सामान को छुआ तक भी नहीं। फिलहाल गाजियाबाद कि कवि नगर पुलिस को शिकायत दे दी गई है और पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।
