न्यू एरा स्कूल में पी0 एस0 स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा किया गया 7 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का शानदार आयोजन

गाजियाबाद : न्यू एरा स्कूल में दिनांक 12/ 8/ 2023 से 13/8/2023 (शनिवार, रविवार) को खेल विभाग के प्रमुख परविंदर चौधरी तथा सलीम खान के भर्सक प्रयासों के शुभ परिणाम के तहत पी0 एस0 स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा शानदार 7 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट 20023 का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अकादमी व स्कूलों की 50 टीमों ने (अंडर-10,12, 14, 17, लड़कों ) भाग लिया| समारोह के मुख्य अतिथि- न्यू एरा स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर किरण दिलवाल, आशीष मलिक द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया। समारोह में उपस्थित अन्य मुख्य अतिथि रविंद्र चौधरी (खेल विभाग प्रमुख RKI स्कूल), अर्चना शर्मा(जूनियर कोऑर्डिनेटर New Era स्कूल), अंकित वीरवाल (फुटबॉल प्रशिक्षक पीएस स्पोर्ट्स ), परविंदर चौधरी, सलीम खान (पीएस स्पोर्ट्स अकैडमी प्रमुख) प्रवीन चौधरी( न्यू एरा स्कूल) ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

टीoएनoएम फुटबॉल अकादमी तथा एसoवीoएम फुटबॉल अकादमी द्वारा शानदार खेल का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत अंडर 12 एस oवी oएमo फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों ने टी0एन0एम0 अकादमी के खिलाड़ियों को 03 -02 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 वर्ग के अंतर्गत डीoपीoएस0जीoने प्रथम स्थान प्राप्त कर 03-01 से। टीoएनoएमo फुटबॉल अकादमी को मात दी। अंडर-17 वर्ग के खिलाड़ियों में डीoपीoएसoजीo अकादमी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 04-02 होली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों को हराकर अपनी जीत का परचम लहराया। अंडर-14 वर्ग के खिलाडियों में पीoएसo स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पी0एस0 स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा सभी विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी, मेडल ,सर्टिफिकेट तथा ₹2100 कैश – से पुरस्कृत किया गया तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्रॉफी, मेडल, और सर्टिफिकेट देकर उनको प्रोत्साहित किया।