विजयनगर थानाक्षेत्र के इंड्रस्टीयल एरिया में डकैती; 10-11 हथियारबंद बदमाशों ने गनपॉइंट पर डाला डाका
गाज़ियाबाद: विजय नगर थाना क्षेत्र के साउथ साइट औद्योगिक क्षेत्र में सुबह-सुबह 10 से 12 बदमाशों ने एक फैक्ट्री के गार्ड व कर्मचारी को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। डकैत लाखों रुपए की कीमत का लेड ओर तांबा ट्रक में भरकर ले गए। किसी तरह बंधन मुक्त हुए गार्ड व कर्मचारी ने तत्काल फैक्ट्री मालिक को डकैती की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जल्द ही खुलासे की बात कही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक साउथ साइट औद्योगिक क्षेत्र में गुप्ता मेटल वर्क्स के नाम से अनूप गुप्ता की कंपनी है। अनूप गुप्ता ने बताया कि आज तड़के करीब 2:30 बजे 10 से 12 बदमाश हथियार लेकर फैक्ट्री में घुस गए और गार्ड व कर्मचारी को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया।
जिसके बाद करीब साढ़े 5500 किलो तांबा और 1000 किलो लेड ट्रक में भरकर लूट ले गए। डकैती गया माल करीब 42 से 45 लाख रुपए का बताया जा रहा है। अनूप गुप्ता ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री पहुंचकर 112 नंबर डायल किया किंतु काफी देर नंबर नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने एसएसपी आवास पर फोन कर डकैती की जानकारी दी। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
फैक्ट्री मालिक अनूप गुप्ता ने बताया कि कल रात गार्ड की तबीयत खराब थी, इसलिए अपनी हेल्प के लिए उसने कर्मचारी को बुला लिया था। बदमाशों ने फैक्टरी पर पहुंचते ही दोनों लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया, उनके हाथ पैर रस्सी से बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया और वारदात को अंजाम दिया।