लोनी में सेप्टिक टैंक में गिरने से चार वर्षीय मासूम की मौत
गाज़ियाबाद: निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में डूबने से पड़ोसी के चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने बहन भाई के साथ घर के बाहर खेल रहा था, इसी दौरान निर्माणाधीन मकान में चला गया और टैंक में गिर गया। परिजन उसे ढूंढते हुए मकान में पहुंचे तो उसका शव पानी पर तैरता हुआ मिला। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए शव को दफना दिया है।
लोनी कोतवाली की रामपार्क कॉलोनी में आशू अपने परिजनों के साथ रहता है। सोमवार को उसका बेटा आहद 4 अपने बहन भाई के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह पडोसी के निर्माणाधीन मकान में चला गया और खेलते हुए मकान के पिछले भाग में पानी से भरे सेप्टिक टैंक में गिर गया। उसे गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। शाम को वह नहीं मिला तो परिजन उसको ढूंढते हुए टैंक के पास पहुंचे वहां उसका शव पानी के ऊपर तैरता मिला। मकान में काम कर रहे मजदूरों ने शव को पानी से निकाला। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।