Meerut
अंतरराष्ट्रीय नदी कार्यवाही दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने मवाना क्षेत्र के ग्राम सैनी से पूर्वीकाली नदी किनारे शुरू की पदयात्रा

मेरठ : अंतरराष्ट्रीय नदी कार्यवाही दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में चलो चलें नदी के साथ, 1000 कदम नदी के लिए संदेश के साथ मवाना क्षेत्र के ग्राम सैनी से पूर्वीकाली नदी किनारे पदयात्रा की गई। इसका आयोजन भारतीय नदी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नदी पुत्र रमन कान्त ने किया।





इस अवसर पर जिलाधिकारी ने काली नदी पर बन रहे चेकडैम का भी निरीक्षण किया।