इंदिरापुरम में प्रत्यक्ष मेडिकल मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक का शुभारंभ

गाजियाबाद: इंदिरापुरम के नीति खंड-1 में रविवार को प्रत्यक्ष मेडिकल मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक का शुभारंभ नवीन अस्पताल समूह के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.अनिल तोमर ने किया। इस क्लीनिक के बारे में डॉ. ख्याति शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य जनसेवा को एक कदम और आगे ले जाते हुए आप के द्वार तक ले जाना है। इसे साकार करने का प्रयास प्रत्यक्ष मेडिकल मल्टी स्पेशियलिटी के योग्य चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों द्वारा किया जाएगा। इसकी शुरुआत इंदिरापुरम से की जा रही है। डॉ. ख्याति ने बताया कि मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक की टीम आवश्यकता के अनुसार मरीज के घर पर फिजियोथेरेपी, होम केयर सर्विस, चिकित्सकों से परामर्श आदि की सुविधा शामिल है।


इस अवसर पर डॉ. अनिल तोमर ने कहा कि आज के दौर में जब सभी के पास समय की कमी है और अधिकांश लोग एकल परिवार में रहते हैं, ऐसे लोगों के लिए चिकित्सा आपके द्वार की संकल्पना मरीजों और जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी राहत और सुविधा है।

शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ ही स्थानीय लोग मौजूद थे। इस अवसर डॉ. वंदना गोयल, डॉ. हर्षा विज, डॉ. प्रखर गर्ग, डॉ. सुमित त्यागी, डॉ. श्रद्धा, डॉ. रिया गोयल आदि मौजूद थे।