Meerut
आयुक्त ने कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में बनाये जा रहे अत्याधुनिक शूटिंग रेंज के निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण

मेरठ: आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणाओ के अंतर्गत कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में बनाये जा रहे अत्याधुनिक शूटिंग रेंज के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरती जाये तथा परियोजना को गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध ढ़ग से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये।



इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।