हस्तिनापुर में भीषण हादसा,नदी में समाई नाव, एक की मौत कई लापता

मेरठ : जनपद में आज मंगलवार सुबह एक भीषण नाव दुर्घटना हो गयी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई लोग लापता हैं। घटना हस्तिनापुर इलाके के भैंसाकुंड घाट के पास हुई जिसमे सवारियों से भरी एक नाव देखते देखते गंगा में समां गयी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है लेकिन अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश करी जा रही है । करीब एक दर्जन लोगों को बचा लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव में करीब दो दर्जन के आस पास लोग सवार थे। इसी दौरान नाव यकायक गंगा में डूब गयी। नाव को डूबता देख वह हंगामा मच गया। लोगो ने तुरंत ही गंगा में कूद कर कुछ लोगो को तो बचा लिया लेकिन अभी भी कई लापता हैं। गंगा में नाव डूबने की खबर से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारीगण तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। डी एम और एसएसपी मौके पर मौजूद है और परिस्थितियों पर नज़र रखे हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ नाव हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी द्वारा निर्देश मिलते ही जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसडीएम अखिलेश यादव, तहसीलदार आकांक्षा जोशी साहित दर्जनों अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे में अभी तक जो एक शव मिला है उसकी पहचान मोनू शर्मा निवासी जानी के रूप में हुई है । मोनू टावर लगाने का काम करता था। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि 12 लोग अभी तक सुरक्षित बच चुके हैं।