गाजियाबाद : सेप्टिक टैंक साफ करते समय दो सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से मौत

गाजियाबाद : खोड़ा इलाके में रविवार सुबह सेप्टिक टैंक साफ करते समय दो सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से मौत हो गई। पुलिस और नगर निगम की टीम ने टैंक को तोड़कर दोनों के शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले दोनों युवकों का नाम सुनील था और वह मूल रूप से बुलंदशहर जिले में खुर्जा के रहने वाले थे। यह दोनों व्यक्ति गाजियाबाद में प्राइवेट रूप से सेप्टिक टैंक की सफाई का काम करते थे।


रविवार सुबह करीब 7:30 बजे दोनों व्यक्ति खोड़ा इलाके की इंदिरा गार्डन सोसाइटी में एक मकान का सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए गए थे। पहली बार मैं उन्होंने टैंक को कुछ साफ किया और उसका कूड़ा कचरा फेंकने के बाद दोबारा से आ गए। दोबारा पहले एक मजदूर टैंक के अंदर घुसा। जहरीली गैस से वो बेहोश हो गया। काफी देर तक जब उसकी आवाज नहीं आई तो दूसरा मजदूर टैंक में नीचे उतरा और वह भी बेहोश हो गया।