Meerut
आगामी त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक

मेरठ: पुलिस लाईन में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा, राम नवमी, दशहरा, वाल्मीकि जयंती, ईद-ए-मिलाद/बारावफात, दीपावली आदि त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में जनपद के अलग-अलग क्षेत्रो से आये हुये धर्म गुरूओ एवं प्रबुद्धजनो द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा स्थानीय स्तर पर त्यौहारो के दृष्टिगत संभावित समस्याओ से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।


जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त एसीएम, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी आगामी त्यौहारो पर शोभा यात्रा, जुलूस, मेला, मूर्ति विसर्जन इत्यादि स्थल मार्गों को गहनता से देखते हुये भ्रमण कर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि स्थानीय स्तर पर गठित पीस कमेटी की बैठक कर ली गयी है जहां अभी तक पीस कमेटी की बैठक नहीं की गयी है तुरंत संपन्न कराते हुये त्यौहारो को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु प्राप्त निर्देशो से अवगत कराये तथा समस्त प्रबुद्धजन एवं धर्म गुरूओ से भी अपील की गयी कि स्थानीय स्तर पर सामाजिक सदभाव बढाने एवं प्रत्येक व्यक्ति, धर्म, संप्रदाय, त्यौहार आदि का सम्मान करने तथा आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित रहे इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करें तथा ऐसे असामाजिक तत्व जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है तुरंत सूचना संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी को दे जिससे कि समय रहते हुये ऐसे असामाजिक तत्वो पर कार्यवाही की जा सके साथ ही संबंधित समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्थानीय स्तर पर नजर रखते हुये किसी भी छोटे से छोटा मामला संज्ञान में आने पर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारो को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है। सभी अधिकारी दी गयी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करे, इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में उपस्थित समस्त प्रबुद्धजनो से भी अपने स्तर पर लोगो को जागरूक करने की अपील करते हुये इस संबंध में कोई भी समस्या होने पर तुरंत अवगत कराने के लिए कहा गया। उपस्थित जनो द्वारा पूर्व में शांतिपूर्ण संपन्न कराये गये त्यौहारो के संबंध में जिला प्रशासन की सराहना की गयी।
नगर निगम, समस्त ईओ को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई, जल-भराव, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था हेतु समस्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि संबंधित स्थलो का चयन करते हुये एम्बुलेंस एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अग्निशमन विभाग रावण दहन, दीपावली आदि त्यौहारो के दृष्टिगत समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा पटाखो के संबंध में दिये गये निर्देशो का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराये। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जुलूस, शोभा यात्रा एवं मेला स्थलो पर तार, पोल, विद्युत सप्लाई की पूर्व चैकिंग करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी नई परंपरा की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा पारंपरिक रूप से संपन्न होते आ रहे आयोजनो को शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिसके अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि परमिशन हेतु आवेदन संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करा दें जिससे कि समस्त कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण की जा सके।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने समस्त थाना प्रभारियो से कहा कि त्यौहार रजिस्टर चैक करते हुये पूर्व की घटनाओ, स्थल आदि का अवलोकन करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा आगामी समस्त त्यौहारो को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु समस्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। निर्देशित किया गया कि त्यौहार रजिस्टर के अनुसार पारंपरिक जुलूस मार्ग, शोभा यात्रा मार्ग, मेला स्थल स्थानो पर जांच कर आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में संबंधित स्थलो पर पुलिस बल की तैनाती करते हुये समस्त आयोजन को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित अलग-अलग क्षेत्रो से आये हुये धर्म गुरू एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

