
अनु त्यागी ने इस वीडियो के जरिए बताया है कि डॉ महेश शर्मा से उनके परिवार को खतरा है और उन्होंने समाज को एकजुट रहने की अपील की है और यह भी कहा है कि उन्हें बांटने की कोशिश की जा रही है।
नोएडा : श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने नोएडा से भाजपा के सांसद डॉ महेश शर्मा के खिलाफ एक बयान सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये जारी किया है। उन्होंने इस वीडियो में बताया है कि उनके परिवार को डॉ महेश शर्मा से खतरा है और ऐसे समय में उन्होंने समाज को एकजुट रहने की अपील की है और यह भी कहा है कि उन्हें बांटने की कोशिश की जा रही है।साथ ही साथ अनु त्यागी ने वीडियो में यह भी बतया कि उनके पति और विनय त्यागी के बीच किसी भी प्रकार का कोई भी झगड़ा नहीं है और विनय त्यागी से उन्हें या उनके परिवार को कोई भी खतरा नहीं है। जब श्रीकांत त्यागी जेल से बाहर आएंगे तो दोनों के बीच विवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर सोसायटी के लोगों और अनु त्यागी के बीच अनबन और नोकझोंक बढ़ती जा रही है। पिंटू त्यागी नाम से बने एक सोशल मीडिया अकाउंट से पार्टी करती हुई करती 25 महिलाओं की फोटो को वायरल किया गया है और दावा किया जा रहा है की ये वही महिलाए है जो श्रीकांत और उनकी पत्नी से जलती हैं और जिन्होंने श्रीकांत की पत्नी को आरडब्ल्यूए के चुनाव में नहीं खड़ा होने दिया था। तस्वीरों में महिलाओं के खिलाफ कई अभद्र टिप्पड़ियां करि गयी और तस्वीरों के साथ शराब की बोतल भी साझा करी गयी है।
(This story has not been edited by localpostit.com and is auto generated from a syndicated feed we subscribe to)