
मेरठ : भाजपा नेता सुनील भराला, पूर्व श्रम कल्याण परिषद उ0प्र0 सरकार को मोबाईल फोन पर धमकी देने के संबंध मे 50 हजार के इनामी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुनील भराला को धमकी दी गई थी। जिसके तहत कार्रवाई शुरू की गई। इसमें 3 लोग और शामिल थे जिन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है। एक आरोपी को हैदराबाद से गिरफ़्तार किया गया, इससे पूछताछ की गई है और आज अदालत के सामने पेश किया गया है। आपको बता दें कि बीते दस दिनों पहले सितंबर को भराला के मोबाइल पर धमकी भरी कॉल आई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- मारुफ खान पुत्र मतलूब खान नि0 कोठी नं0 09 सैक्टर 15ए थाना फैस-01 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 40 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम
- व0उ0नि0 सलीम अहमद, थाना दौराला मेरठ ।
- उ0नि0 योगेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलान्स टीम, मेरठ ।
- है0का0 946 शहनवाज, सर्विलांस टीम मेरठ ।
- का0 118 आकाश चौधरी, सर्विलान्स टीम, मेरठ ।