
मेरठ : मेरठ जोन की 39वीं अन्तर जनपदीय बैडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता-2022 का आयोजन दिनांकः21.09.2022 से दिनांकः 23.09.2022 तक पुलिस लाईन, मेरठ में आयोजित कराया गया । उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ के कर-कमलों द्वारा दिनांकः 21.09.2022 को किया गया ।
बैडमिन्टन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में मेरठ जोन के कुल 09 जनपदों के 122 खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । दिनांकः 23.09.2022 को टेबिल टेनिस टीम चैम्पियनशीप पुरूष वर्ग में जनपद शामली ने प्रथम व जनपद मेरठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में जनपद गाजियाबाद ने जनपद मुजफ्फरनगर को हरा कर चल वैजयंती पर कब्जा किया एवं बैडमिन्टन में महिला टीम चैम्पियनशीप जनपद मुजफ्फरनगर ने जनपद गाजियाबाद को पराजित कर विजय प्राप्त की गई एवं पुरूष वर्ग में जनपद गौतमबुद्धनगर एवं हापुड के बीच मैच में जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा 21-18, 21-19 से हापुड को पराजित कर विजय प्राप्त की गई ।


निर्णायकगण के रूप में टेबिल टेनिस में संजीव कुमार, एनआईएस, एवं उदयवीर सिंह, उपस्थित रहें एवं बैडमिन्टन के निर्णायक के रूप में विवेक गुप्ता एंव प्रणव बालियान, राष्ट्रीय खिलाडी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे ।
उक्त प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में इनके द्वारा पूर्ण योगदान दिया गया । रोहित सिंह सजवाण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, पीयूष सिंह, पुलिस अधीक्षक,नगर, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, यातायात/लाईन्स, देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन, पूनम सिरोही, पुलिस उपाधीक्षक, सुचिता पुलिस उपाधीक्षक (यू0टी0)उपस्थित रहे ।


मुख्य अतिथि राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ द्वारा जोन के जनपदों की समस्त टीमों के खिलाडियों को उत्साहवर्धन हेतु आशीर्वचन दिया गया तथा द्वारा उक्त प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई । उक्त प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ, द्वारा समय से पूर्ण कराई गयी ।