गूँज : लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित

मेरठ: लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के ऑडिटोरियम में गूँज नामक सत्र 2021 के छात्र छात्राओं के लिये (फ्रेशर ) स्वागत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शरीर रचना विभाग के सौजन्य एवम दिशानिर्देश में एम बी बी एस सत्र 2020 के छात्र-छात्राओं ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता की, कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवम संकाय सदस्य, रेसिडेंट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया तथा एम बी बी एस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
एनाटोमिकल सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ प्रीती सिन्हा ने सत्र 2020 बैच के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया एवम जीवन में सफलता के मंत्र बताये।
प्रधानाचार्य ने आपने उद्बोधन में सीनियर तथा जूनियर के अखण्ड रिस्ते की महानता बताई तथा मेडिकल में पहले बैच 1966 से चली आ रही परंपरा तोड़ने को कहा। परम्परा कुछ यूं थी कि जूनियर छात्र अपने सीनियर छात्रों को बॉस कह कर संबोधित करते हैं। प्रधानाचार्य ने सबसे जूनियर सत्र 2021के छात्रों से यह अपील की आज और अब से सभी छात्र अपने सीनियर को सर कह कर संबोधित करेंगे। बॉस कहने पर वो आदर व सम्मान प्रतीत नही होता जो सर कहने में मिलता है मैं आशा करता हूँ कि एम बी बी एस के छात्र अब अपने सीनियर को सर कह कर सम्बोधित करेंगे।
कार्यक्रम में एम बी बी एस सत्र 2021 की छात्रा को मिस फ्रेशर अक्षी जोशी तथा को मिस्टर फ्रेशर विशाल चौहान चुना गया।





कार्यक्रम में विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ प्रीती सिन्हा रहीं एनाटोमी सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट अनमोल और सचिव स्वर्णिमा रहे। एनाटोमी विभाग के डॉ केतु चौहान, डॉ वी डी पाण्डेय, डॉ विदित दीक्षित का कार्यक्रम के सफल आयोजन एवम संचालन में सहयोग रहा।
डॉ अंतिमा गुप्ता ने 2021 बैच की एनाटोमी सोसाइटी के पदाधिकारियों का नाम घोषित किया।
कार्यक्रम में श्रीमति शुष्मा गुप्ता, एस आई सी डॉ के एन तिवारी, डॉ मुनेश तोमर, डॉ उर्मिला कार्या, डॉ अखिल प्रकाश, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ ज्ञानेश्वर टांक, डॉ विजय जायसवाल, डॉ संध्या गौतम, डॉ मोनिका शर्मा, डॉ तनवीर बानो, डॉ सीमा जैन, डॉ अरुण कुमार, डॉ अनामिका शर्मा, डॉ संजीव कुमार, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डॉ पी पी मिश्रा, डॉ तरुण पाल, डॉ अनुपम, डॉ वी डी पाण्डेय, डॉ विनोद कुमार, डॉ विदित दीक्षित, गोपाल कृष्ण, डॉ अरुण नागतिलक, डॉ अंशु टण्डन, डॉ अलका श्रीवास्तव, डॉ शिबू मोन, डॉ नलिन गोयल आदि उपस्थित रहे।