
मेरठ: थाना भावनपुर क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने पूर्व प्रधान के घर मारपीट कर दी। मारपीट का विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली पूर्व प्रधान के बेटे के पैर में जा लगी। इससे वह घायल हो गया। बताया गया कि एक गोली दूसरे बेटे के पैर में भी लगी है। दोनों बेटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़ित परिवार ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई का आश्वान दिया है।


# प्रधान और पूर्व प्रधान समर्थकों में फायरिंग # गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल
# हथियार लहराने के वीडियो भी सामने आए हैं # घायलों ने SSP से सख्त कार्रवाई की मांग की
# घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है # थाना भवनपुर के औरंगाबाद गांव का मामला
संघर्ष के दौरान मुनाफ पुत्र बाबू का आरोप है कि शहजाद प्रधान पति व उसके साथियों ने घेराबंदी करते हुए उनके घर में घुसकर मारपीट की। इस दौरान फायरिंग भी की गई। जिसमें मुनाफ पुत्र बाबू के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।