
मेरठ : उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अघ्यक्ष पंडित सुनील भराला को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। श्री भराला की शिकायत पर मुख्यमंत्री के आदेश् से गाजियाबाद में हुए करोङो रूपये के जमीन आवंटन घोटले की जांच चल रही है। आरोप है कि कॉलर ने सुनील भराला के शिकायत वापस न लेने पर उन्हे सीधे यमराज के पास पहुंचाने की धमकी दी है। श्री भराला के निजि सचिव अजय पांडे की तहरीर पर दौराला थाना पुलिस ने रविवार की शाम मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुनील भराला ने बताया कि वे 10 सितंबर को अपने परिवार के साथ मथुरा वृंदावन से प्रभु बांके बिहारी के दर्शन और राष्ट्रीय परशुराम परिषद बृज प्रांत की बैठक में शामिल होने के बाद अपनी सफारी कार से मेरठ लौट रहे थे। रास्ते में उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से तीन कॉल आए लेकिन उन्होने उसे रिसिव नहीं किया। जब उसी नंबर से चौथी बार कॉल आया तो उन्होने रिसिव कर लिया। कॉलर द्वार अपना नाम न बताने और धमकी देने पर उन्होने फोन काट दिया। इसके बाद उसी नंबर से फिर फोन आया और कॉलर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए श्री भराला और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने शिकायत वापस न लेने पर उन्हे सीधे यमराज के पास पहुंचाने की धमकी भी दी। बतादें, 29 जून को श्री भराला ने आवास विकास परिषद, गाजियाबाद और टीटी कंपनी के खिलाफ करोङो रूपये के नियम विरूद्ध भूमि आंवटन किए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, जिसकी जांच चल रही है।
श्री भराला ने बताया कि उन्होने धमकी मिलने के बाद एसएसपी मेरठ को इसकी जानकारी दी। श्री भराला के निजि सचिच अजय पांडे की तहरीर पर थाना दौराला में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।