
मेरठ : मेडिकल के स्त्री एवम प्रसूति रोग वार्ड से चोरी हुए नवजात बच्चे को मेडिकल थाने की पुलिस ने फूलबाग कालोनी, जनपद मेरठ के एक महिला के घर से बरामद किया। मेडिकल चेकअप के बाद बच्चे को परिजनों को कल रात 2 बजे सौंप दिया गया।



पुलिस सूत्रों ने इस संबंध में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि किठौर थाना क्षेत्र के महलवाला गांव निवासी नीनू की पत्नी डॉली ने सोमवार को अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया और एक बच्चा चोर ने उसके नवजात को चुरा लिया।
युवक ने दोस्त बनाए फिर बच्चे को चुरा लिया
पुलिस ने बताया कि नीनू के मुताबिक वार्ड के एक युवक ने अस्पताल का कर्मचारी होने का नाटक करते हुए उसे बताया कि उसने भी एक मरीज को भर्ती कराया है ।मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे युवक ने उसे बताया कि नर्स ने उसे बच्चे को टीकाकरण के लिए लाने को कहा था ।पुलिस ने बताया कि नीनू ने युवक पर भरोसा किया और उसे बच्चा दिया, लेकिन एक घंटे बाद भी जब वह नहीं लौटा तो उसे शक हुआ। काफी तलाश के बाद भी वह (युवा) नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और कल रात नवजात शिशु को सुरक्षित निकाल लिया गया। सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही थी।
सीसीटीवी में कैद हुआ बच्चा चोर, वीडियो वायरल
उधर, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में युवक बच्चे को ले जाते नजर आ रहा है।सीसीटीवी में कैद हुए युवक की पहचान केसर उर्फ दीपक के रूप में हुई। युवक की तलाश जारी।