जन्माष्टमी : बांके बिहारी मंदिर में मची भगदड़ में दो की मौत

मथुरा : कृष्णा नगरी मथुरा-वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दुर्घटना की खबर है। बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी की मंगला आरती के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई, जिससे यह हादसा हुआ। मंदिर में मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
आपको बता दें कि मंगला आरती सुबह की पहली आरती होती है, जो करीब 3-4 बजे की जाती है। कल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे थे। मंगला आरती के दौरान भी मंदिर में भारी भीड़ रही। इसी बीच अचानक हुई भगदड़ की भी चर्चा है। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हमेशा देश-विदेश से भक्तों का जमावड़ा लगता है, लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर भीड़ और बढ़ जाती है। वैसे तो जन्माष्टमी पर मथुरा के 84 कोस में स्थित सभी मंदिरों में भीड़ होती है, लेकिन बांके बिहारी मंदिर में दिन के किसी भी समय ऐसा नहीं है कि मंदिर भक्तों से खचाखच भरा न हो।
कहा जा रहा है कि जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा-वृंदावन के सभी होटल-लॉज और आश्रम खचाखच भरे थे। जन्माष्टमी मनाने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे। कई लोगों ने फुटपाथ पर सोकर भी रात गुजारी। प्रशासन की ओर से कहा गया कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा गए और भगवान कृष्ण की पूजा की, जिसके चलते कई लोग मथुरा भी पहुंचे। कहा जा रहा है कि जन्माष्टमी मनाने के लिए करीब 50 लाख श्रद्धालु मथुरा पहुंचे थे, जो क्षेत्र की क्षमता के हिसाब से बड़ी संख्या है। फिलहाल हादसे को लेकर प्रशासन की ओर से औपचारिक जानकारी आना बाकी है।
(This story has not been edited by localpostit.com and is auto–generated from a syndicated feed we subscribe to)