आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कालेज पर तिरंगा वितरण का कार्यक्रम

मेरठ : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानाचार्य कार्यालय प्रशाशनिक भवन पर तिरंगा वितरण का कार्यक्रम संम्पन्न हुआ जिसमें राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने प्रतिभाग किया,प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने मंत्री जी का स्वागत किया।
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि सर्व प्रथम मंत्री जी ने महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपतराय जी की मूर्ति पे माल्यार्पण किया। उसके बाद मेडिकल कालेज के अधिकारियों, कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ को तिरंगा वितरित किया साथ ही यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत हम सभी लोग अपने घरों पर 17 अगस्त तक तिरंगा अवश्य लगाएं तथा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।





इस अवसर पर मेडिकल कालेज के संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ, जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर व छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
