Meerut
मेरठ कमिश्नरी कार्यालय के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

मेरठ : कमिश्नरी चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 45 साल के एक शख्स ने यहां पहुंच कर खुद को आग लगा ली, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने शख्स के शरीर पर लगी आग को बुझा कर उसकी जान बचाई और झुलसे व्यक्ति को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया है।



यह सनसनीखेज घटना शनिवार दोपहर 11:40 बजे की है। व्यक्ति का नाम युवक का नाम अनस बताया जा रहा है और देहली गेट थाने का रहने वाला है। उसका मकान को लेकर पड़ोसियों से विवाद था। पीड़ित का कहना था कि मेरे मकान पर कब्जा किया गया और किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की। आत्मदाह के प्रयास की सूचना पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।


