अकीदत से अदा की ईद-उल-अजहा की नमाज; मुल्क में अमन व शांति के लिए उठे हाथ

मेरठ / गाजियाबाद : मेरठ और गाजियाबाद में ईद-उल-अजहा की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हुई। जिले के विभिन्न ईदगाहों तथा मस्जिद में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) शांति व सद्भाव के साथ मनाया गया। लोगों ने नमाज अदा कर मुल्क और इंसान के खुशहाली की दुआ मांगी। एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दी।बकरीद की नमाज को लेकर ईदगाह के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पूरे इलाके की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी।






ईदगाहों व मस्जिदों में लोगों ने गरीबों अपाहिजों की मदद के लिए फितरा निकाले तथा अपने-अपने घरों में आकर कलमा पढ़ने के बाद बकरे की कुर्बानी दी। कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांट कर एक हिस्सा अपने लिए रखा तथा एक हिस्सा गरीब और एक हिस्सा मित्र व शुभचिंतकों में बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही अल्लाह के बताये रास्ते पर चलकर इंसानीयत को कायम रखने का संकल्प लिया।




Meerut – Munish Kumar / Ghaziabad – Umesh Kumar


