थाना परतापुर पुलिस द्वारा भूमाफिया व गैंगस्टर यशपाल तोमर की अपराध से अर्जित सम्पत्ति कुर्क की गयी

मेरठ : थाना ब्रह्मपुरी पर पंजीकृत गैगस्टर एक्ट में नामित अभियुक्त यशपाल तोमर पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम बरवाला थाना रमाला जिला बागपत हाल पता यूनेस्को अपार्टमेन्ट डी-1 पडपडगंज दिल्ली, जो कि गैंग का मुख्य सदस्य हैं अपने साथियो के साथ मिलकर अपराध करके स्वयं व अपने परिवारजनों के नाम अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी है । जिसके सम्बन्ध मे न्यायालय द्वारा आदेश पारित कर अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश पारित किये गये है ।
आज सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी के निर्देशन मे अभियुक्त यशपाल तोमर द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति, जो वेदव्यासपुरी थाना टीपीनगर मेरठ में स्थित है (सम्पति की कीमत लगभग 02 करोड रु0), को कुर्क किया गया है । अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर विभिन्न जिलों व राज्यों में कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं ।
कुर्क की गयी सम्पत्ती का विवरणः-
आवासीय मकान ए-120 सैक्टर-2 पाकेट-ए वेदव्यासपुरी थाना टीपीनगर मेरठ कुल रकबा 290.70 वर्ग मीटर कुल कीमत लगभग 02 करोड रूपये ।

