Delhi NCR
एनएच 9 पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

गाज़ियाबाद : चिपयाना रेलवे ओवरब्रिज पर चल रहे कार्य के कारण रूट डायवर्जन की वजह से एनएच 9 पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम।
जो लोग यूपी गेट से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के लिए निकले हैं उनको एबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज कट पर रूट डायवर्जन से मिल रहा है ,जाम जो कई किलोमीटर लंबा है ।
दूसरा सिद्धार्थ विहार से एनएच 9 पर रूट डायवर्जन की वजह से नोएडा सेक्टर 63 तक पहुंचा जाम।