हापुड़ मिशन शक्ति-4 के चौथे चरण में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने के लिए महिलाओं को किया गया सम्मानित

हापुड़ : आज जनपद हापुड़ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के चौथे चरण में अनंता मेगा इवेंट विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान कार्यरत व योगदान देने वाली महिलाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीडीओ के अतिरिक्त सीएमओ रेखा शर्मा , जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना , जिला शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनामिका सिंह , जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज, जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा व बाल कल्याण अध्यक्ष अभिषेक त्यागी मौजूद रहे।

इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में अपने योगदान से अपनी विशिष्ट पहचान और समाज में अपना उत्कृष्ट योगदान देने हेतु 20 महिलाओं को पदक चिन्ह वह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान प्रदान किया गया , जिसमें सीएमओ रेखा शर्मा , धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ की संचालिका आकांक्षा त्यागी , हापुड़ की समाज सेविका पिंकी त्यागी , शिक्षिका सुमन अग्रवाल , महिला थाना अध्यक्ष मधु सक्सेना , डॉ भावना शर्मा को इस अवसर पर सन्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान करके गौरवान्वित किया गया।

अपने अपने क्षेत्र में कार्यरत इन सभी सम्मानित महिलाओं ने समाज में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाई और उदाहरण प्रस्तुत किया कि आज के समय में महिलाएं भी यदि अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति रखती है तो भी किसी भी क्षेत्र में अपनी खुद की एक पहचान बना सकती हैं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करके भी अपना सामाजिक योगदान भी दे सकती हैं।

We accept guest posts. Write to us at contact@localpostit.com to get your articles published.
